‘उत्तराखंड के रोनाल्डो’ के नाम से वायरल हेमराज कॉर्नर से गोल करते हुए। वीडियो देखें
मुनस्यारी। उत्तराखंड के मुनस्यारी के एक दूरदराज के गांव के साढ़े 15 साल के लड़के हेमराज जोहरी जिस तरह से गोल कर रहे हैं वो बिल्कुल रोनाल्डो, बेकहम और मेसी की याद दिलाते हैं। कॉर्नर किक से गेंद गोलकीपर को छकाती हुई सीधे गोलपोस्ट के अंदर नेट में झूल जाती है। अब हेमराज ‘उत्तराखंड के रोनाल्डो’ के नाम से वायरल हैं, लेकिन इस अविश्वनसीय गोल के दूसरी तरफ संघर्ष का एक लंबा सफर भी है, जिसे हेमराज ने जिया है और जी रहे हैं।
यह सफर उस सीमांत गांव से शुरू होता है, जहां हेमराज रहते हैं। जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची है। जहां फुटबॉल के मैदान की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। लेकिन यकीन मानिए यह गोल मुनस्यारी से करीब 22 किलोमीटर दूर गांधी नगर के उसी दुर्गम गांव से निकला है।
वायरल हो रहे गोल के बाद नवभारत टाइम्स की टीम ने हेमराज से बात की। इस गोल को कर पाने के पीछे उनके जीवट और संघर्ष की वह कहानी जानी, जो शायद आप तक पहुंची हो। बातों-बातों में इस खुशमिजाज लड़के ने इसे बताया। लेकिन गर्व के साथ। पिता टेलरिंग का काम करते हैं। हेमराज की चार बहनें हैं। पूरी जिम्मेदारी पिता पर ही है। वजन घटाने के लिए दुनिया परेशान है, लेकिन हेमराज जब घर लौटते हैं, तो जरूरी डाइट पर मन मार जाते हैं। पिता की जेब इसकी इजाजत नहीं देती।
मुनस्यारी में अपने गांव से देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए निकलते हैं, तो एकबारगी सोचते हैं। क्योंकि किराए के लिए पिता को उधार कर पैसों का जुगाड़ करना पड़ जाता है। उत्तराखंड के सीमांत इलाके के इस उभरते हुए फुटबॉलर के इंटरव्यू के कुछ हिस्से हम ज्यों के त्यों यहां रख दे रहे हैं। आप उन्हें पढ़ेंगे तो समझ जाएंगे कि जिस राज्य में फुटबॉल स्टेट गेम है, वहां चार बार नैशनल खेल चुके हेमराज जैसे हीरे किन हालातों में चमकते हैं…