ABVP गोपेश्वर की इकाई द्वारा ‘स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम’ के तहत अतिथि देवो भव: का दिया परिचय..
गोपेश्वर। जहां चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भी अलग-अलग लोग/संस्थाएँ सामने आ रही है। इसी बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर, चमोली की इकाई द्वारा ‘स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम’ के तहत केदारनाथ धाम से गोपेश्वर होते हुए बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को गोपेश्वर-मंडल सड़क पर गाड़ी ले जाकर नि:शुल्क बुरांश का जूस एवं शुद्ध पेयजल पिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया और अतिथि देवो भव: का परिचय देकर श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा के बारे में व उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। फलस्वरूप तीर्थ यात्रीगण इस सेवा भाव से गदगद हुए।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई द्वारा सभी तीर्थयात्रियों से गोपीनाथ भगवान जी के दर्शन करने के लिए भी आग्रह किया गया।
ABVP प्रदेश सहमंत्री अमित मिश्रा के अनुसार :- “चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई हरदम तत्पर है और आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर, चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करती है।”