जोशीमठ। औली में फरवरी माह में आयोजित होने वाले विंटर गेम्स की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। गेम्स 07 से 09 फरवरी तक चमोली जिले के औली में आयोजित होंगे।
स्की एवं स्नो बोर्ड के चमोली जिला सचिव संतोष कुंवर ने बताया कि- गेम्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गेम्स में प्रतिभाग करने वाले राज्यों के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। विंटर गेम्स में जूनियर और सीनियर एल्पाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी। भले ही वर्तमान में औली में कुछ जगहों पर ही बर्फ जमी है, जबकि औली स्लोप में भी बर्फ कम मात्रा में है। आयोजकों को जनवरी माह में अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है।
स्की लिफ्ट की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो गया है। औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन बर्फबारी पर टिका रहेगा। समय पर बर्फबारी होने पर प्रतियोगिता हो पाएगी। स्नो मेकिंग मशीन के इंचार्ज रमेश कुंवर ने बताया कि- इन दिनों औली में स्लोप के साथ ही यहां स्थापित स्नो मेकिंग मशीनों, स्की लिफ्ट व अन्य संसाधनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है।