18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान..
दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान हो चुका है. इसी के साथ अब सियासी गलियारों में हलचल भी तेज होने लगी है.
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इस सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना अगले हफ्ते 15 जून को जारी होगी और सभी उम्मीदवार 29 जून तक अपना नामांकन करा सकेंगे. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे तीन दिन बाद 21 जुलाई को आएंगे. देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. उन्होंने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
15 जून- अधिसूचना जारी होगी.
29 जून- नामांकन की अंतिम तारीख.
30 जून- नामांकन की जांच.
2 जुलाई- नामांकन वापसी की अंतिम तारीख.
18 जुलाई – मतदान
21 जुलाई – मतगणना
25 जुलाई – शपथग्रहण