जोशीमठ। सूबे के कई इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आने लगे हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट फिर सटीक साबित हुए। फलस्वरूप 2500 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर बर्फबारी और बारिश शुरू होने लगी है। हिमक्रीड़ा स्थली औली सहित गोरसों, खुलारा कैम्प साईट में इस सीजन का दूसरा हल्का हिमपात शुरू हुआ।
चमोली जिले की ऊंचाई वाले इलाकों में आज दोपहर बाद मौसम करवट बदल चुका है, जिससे चिनाप घाटी सहित सप्त श्रृंग, हाथी, घोड़ी, पालकी व नीलगिरि पर्वत की चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है। हिमक्रीड़ा स्थली औली, गोरसों और ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन पर्यटन स्थल बर्फ़ानी बादलों के आगोश में है। ठंड और ठिठुरन से जोशीमठ नगर के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। जोशीमठ क्षेत्र सर्द हवाओं के थपेडों के बीच शीत लहर की चपेट में है। ठंड से बचाव के लिए लोगों द्वारा अलाव का भी सहारा लिया जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का बदला मिजाज, गोरसों, औली में बर्फ के फोहे गिरने हुए शुरू…रिपोर्ट- संजय कुँवर

जोशीमठ। सूबे के कई इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आने लगे हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट फिर सटीक साबित हुए। फलस्वरूप 2500 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर बर्फबारी और बारिश शुरू होने लगी है। हिमक्रीड़ा स्थली औली सहित गोरसों, खुलारा कैम्प साईट में इस सीजन का दूसरा हल्का हिमपात शुरू हुआ।
चमोली जिले की ऊंचाई वाले इलाकों में आज दोपहर बाद मौसम करवट बदल चुका है, जिससे चिनाप घाटी सहित सप्त श्रृंग, हाथी, घोड़ी, पालकी व नीलगिरि पर्वत की चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है। हिमक्रीड़ा स्थली औली, गोरसों और ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन पर्यटन स्थल बर्फ़ानी बादलों के आगोश में है। ठंड और ठिठुरन से जोशीमठ नगर के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। जोशीमठ क्षेत्र सर्द हवाओं के थपेडों के बीच शीत लहर की चपेट में है। ठंड से बचाव के लिए लोगों द्वारा अलाव का भी सहारा लिया जा रहा है।