गोपेश्वर। वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही- अटल आयुष्मान योजना, घस्यारी योजना, वात्सल्य योजना, होम स्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना आदि जैसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए ‘सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड’ द्वारा राज्य के 13 जिलों में राज्य की 7 नाट्य संस्थाओं को चयनित किया गया है, जो नाट्य संस्थाएं लगभग एक माह तक प्रदेश के दूर-दराज गाँवों में जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपर्युक्त योजनाओं के बारे में संदेश देगी। फलस्वरूप ये कार्यक्रम लोगों में इन योजनाओं के प्रति एक जागरूकता अभियान के स्तर पर काम कर करेगी, क्योंकि जो लोग अभी भी इन योजनाओं से अनविज्ञ हैं उन लोगों तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ये नाट्य दल संदेश पहुंचाने का काम करेगी। साथ ही सरकार की इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करेगी।
इन 7 नाट्य संस्थाओं में से एक टीम ‘अक्षत् नाट्य संस्था गोपेश्वर भी चयनित की गई है। चयनित ‘अक्षत् नाट्य संस्था’ को राज्य के दो जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार से अक्षत् नाट्य संस्था ने रुद्रप्रयाग जनपद के 40 और चमोली जनपद के 36 गांव/कस्बे/नगर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचना है। अतः इन कार्यक्रमों के लिए 10 कलाकारों के एक दल को, जिसके पथ-प्रदर्शक श्री उपेंद्र सिंह भण्डारी हैं अक्षत् नाट्य संस्था के निर्देशक श्री विजय वशिष्ठ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रुद्रप्रयाग जनपद के लिए रवाना कर दी गई।
इस 10 सदस्यीय दल में सम्मिलित सदस्य कुलदीप करासी, दीपक शर्मा, आयुष वशिष्ठ, धीरेंद्र राणा, शिवांसु कन्याल, अविनाश यादव, सुमित, योगिता पंवार, कलावती आदि हैं।
सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा बुलाए गए 10 कलाकारों की एक टीम के लिए विभाग द्वारा 2 वाहन व वाहन चालक देहरादून से भेज दिए गए हैं, जिन वाहनों के बाहरी हिस्से पर मोटे अक्षरों में लिखा है–
“21वीं शताब्दी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक”
“विकल्प रहित संकल्प”
“नए इरादे युवा सरकार”
सभी 07 नाट्य दलों के साथ चल रहे रथ/वाहन पर एल सी डी के माध्यम से उपर्युक्त योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म के माध्यम से सरकार की वर्तमान योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
Waaaaaa guruji mzaaa aa gya..
Very nice sir…🔥🔥
Wow..