Read Time:1 Minute, 17 Second
गंगा जयंती के अवसर पर ने० वाई० के० चमोली द्वारा ४० से अधिक युवाओं को दिया गया योगा प्रशिक्षण..
गोपेश्वर। नेहरू युवा केंद्र,चमोली के तत्वाधान में ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत ‘गंगा जयंती कार्यक्रम- 2022’ के तहत गोपेश्वर नगर के खेल मैदान में स्वयंसेवकों के द्वारा युवाओं को योगा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 40 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। फलस्वरूप इस कार्यक्रम में युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक कमल सिंह के द्वारा युवाओं को योगा व आसन्न् सीखाया गया जबकि स्वयंसेवक भगत सिंह के द्वारा युवाओं को ‘स्वच्छ गंगा’ की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों में गंगा, नरेंद्र, अंकित, हिमेश प्रकाश, हुकुम सिंह, कलावती आदि उपस्थिति रहे।