तहसील परिसर के बाहर चली कक्षा, GIC इंटर कॉलेज में पढ़ने से किया इंकार... रिपोर्ट संजय कुंवर
जोशीमठ। प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में संचालित राजीव अभिनव आवासीय विद्यालयों को बंद कर इंटर कालेजों में विलय के फरमान से सीमांत जोशीमठ के अभिनव आवासीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं में आक्रोश। नाम बदलने और विलयीकरण के फेर में फंसा सीमांत के मेधावी नौनिहालों की शैक्षणिक भविष्य।
फलस्वरूप अभिनव विद्यालय के विलयीकरण के विरोध में आज तहसील परिसर जोशीमठ में बस्ते के साथ पहुंचे स्कूली नौनिहाल व गांधी गिरी करने को मजबूर राजीव अभिनव विद्यालय के विद्यार्थी ने तहसील परिसर में किया पठन-पाठन। साथ ही GIC इंटर कालेज जोशीमठ में पढ़ने से किया इंकार।
आप इन तस्वीरों में देख सकते कि कैसे वर्तमान और पिछली राज्य सरकारों के नाम बदलने के फैसले का खामियाजा भुगत रहे हैं। ये राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ के बेकसूर बच्चे। आखिर उनको किस बात की सजा मिल रही है।